होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जुनून से भर देंगी किरण मजूमदार शॉ की ये बातें, यूं ही नहीं दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में होती है गिनती

Kiran Mazumdar-Shaw Motivational Quotes: दवा कंपनी बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में गिनी जाती हैं। फोर्ब्स के मुताबिक किरण की नेट वर्थ 2.3 बिलियन यानी 230 करोड़ डॉलर है। बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ आज जिस मुकाम पर है, वे अपने दम पर हैं।

Kiran Mazumdar Shaw, Biocon, Billionaire, Motivational QuotesKiran Mazumdar Shaw, Biocon, Billionaire, Motivational QuotesKiran Mazumdar Shaw, Biocon, Billionaire, Motivational Quotes

फोर्ब्स के मुताबिक 70 साल की किरण मजूमदार शॉ की मौजूदा नेट वर्थ 2.3 बिलियन डॉलर है

मुख्य बातें
  • बायोकॉन की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं किरण मजूमदार शॉ
  • दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में गिनी जाती हैं किरण
  • फोर्ब्स के मुताबिक किरण की नेट वर्थ 2.3 बिलियन डॉलर है

Kiran Mazumdar-Shaw Motivational Quotes: जानी-मानी बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी Biocon की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन किरन मजूमदार शॉ को आज कौन नहीं जानता। भारत की अरबरति उद्यमियों में शामिल किरन मजूमदार शॉ, दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल हैं। इतना ही नहीं, वे भारत की सबसे सफल फीमेल आइकन्स में से भी एक हैं।

संबंधित खबरें
kiran mazumdar shaw, biocon, billionairekiran mazumdar shaw, biocon, billionairekiran mazumdar shaw, biocon, billionaire

Kiran Mazumdar-Shaw Motivational Quotes

तस्वीर साभार : BCCL
संबंधित खबरें

किरण मजूमदार आज जिस मुकाम को हासिल कर चुकी हैं, वो कोई मामूली बात नहीं है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए किरण ने जिस रास्ते को अपनाया, उस रास्ते पर उन्हें कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने कभी हार नहीं मानीं और अपने रास्ते में आने वाली सारी दिक्कतों का सामना करते हुए आगे बढ़ती चली गईं।

संबंधित खबरें
End Of Feed