पति के निधन से टूट गई हैं बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ, ट्वीट कर जताया शोक

फोर्ब्स के मुताबिक, बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ की नेट वर्थ 2.5 अरब डॉलर है और वह भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं में से एक हैं। सोमवार को किरण के पति का निधन हो गया।

Kiran Mazumdar shaw husband

पति के निधन से टूट गई हैं बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ, ट्वीट कर जताया शोक

नई दिल्ली। 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली के दिन बायोकॉन (Biocon) की कार्यकारी चेयरपर्सन और फाउंडर किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) के पति जॉन शॉ (John Shaw) का निधन हो गया। बायोकॉन की संस्थापक और भारतीय अरबपति महिला किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि वह अपने पति के निधन से टूट गई हैं। मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया कि वह जॉन शॉ को हमेशा याद करती रहेंगी।

मजूमदार शॉ ने किया इमोशनल ट्वीट

73 वर्षीय जॉन शॉ का निधन एक निजी अस्पताल में हुआ। मजूमदार शॉ के पति को कैंसर (Cancer) की बीमारी थी, जिसका वे इलाज भी करा रहे थे। मजूमदार शॉ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैं अपने पति, अपने मार्गदर्शक और साथी को खोकर पूरी तरह टूट चुकी हूं। जॉन शॉ हमेशा मुझे आध्यात्मिक रूप से निर्देशित करते रहेंगे। उन्होंने लिखा कि वह अपने उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास करती रहेंगी। मेरे प्रिय जॉन, आपको शांति मिले। साथ ही उन्होंने उनके जीवन को इतना खास बनाने के लिए जॉन का धन्यवाद भी किया और लिखा कि मैं दिल की गहराइयों से आपको हमेशा याद करूंगी।

कौन थे जॉन शॉ?

किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे। इसके अलावा जॉन मदुरा कोट्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और कोट्स वियेला समूह के पूर्व फाइनेंस और प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं। जॉन शॉ ने ब्रिटेन में ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिक इकोनॉमी में एमए (अर्थशास्त्र ऑनर्स) की पढ़ाई की थी।

इस संदर्भ में एक अधिकारी ने कहा कि बेहद दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण मजूमदार शॉ के पति और बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष जॉन शॉ का 24 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया है।

इंफोसिस के पूर्व निदेशक ने व्यक्त किया शोक

आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के पूर्व निदेशक टी वी मोहनदास पई ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया कि, 'किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का निधन हो गया है। वे एक असाधारण व्यक्ति, सज्जन, दयालु, सकारात्मक, हमेशा मदद करने वाले और भारत से प्यार करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने भारत निर्माण में योगदान दिया है। हम आपको याद करेंगे, ओम शांति।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited