पति के निधन से टूट गई हैं बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ, ट्वीट कर जताया शोक

फोर्ब्स के मुताबिक, बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ की नेट वर्थ 2.5 अरब डॉलर है और वह भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं में से एक हैं। सोमवार को किरण के पति का निधन हो गया।

पति के निधन से टूट गई हैं बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ, ट्वीट कर जताया शोक

नई दिल्ली। 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली के दिन बायोकॉन (Biocon) की कार्यकारी चेयरपर्सन और फाउंडर किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) के पति जॉन शॉ (John Shaw) का निधन हो गया। बायोकॉन की संस्थापक और भारतीय अरबपति महिला किरण मजूमदार शॉ ने कहा कि वह अपने पति के निधन से टूट गई हैं। मजूमदार शॉ ने ट्वीट किया कि वह जॉन शॉ को हमेशा याद करती रहेंगी।

मजूमदार शॉ ने किया इमोशनल ट्वीट

73 वर्षीय जॉन शॉ का निधन एक निजी अस्पताल में हुआ। मजूमदार शॉ के पति को कैंसर (Cancer) की बीमारी थी, जिसका वे इलाज भी करा रहे थे। मजूमदार शॉ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैं अपने पति, अपने मार्गदर्शक और साथी को खोकर पूरी तरह टूट चुकी हूं। जॉन शॉ हमेशा मुझे आध्यात्मिक रूप से निर्देशित करते रहेंगे। उन्होंने लिखा कि वह अपने उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास करती रहेंगी। मेरे प्रिय जॉन, आपको शांति मिले। साथ ही उन्होंने उनके जीवन को इतना खास बनाने के लिए जॉन का धन्यवाद भी किया और लिखा कि मैं दिल की गहराइयों से आपको हमेशा याद करूंगी।

End Of Feed