Kishore Biyani Mall: मुंबई के सबसे पुराने मॉल को बचाने के लिए किशोर बियानी का बड़ा दांव, दिया 571 करोड़ का ऑफर
Kishore Biyani Net Worth: केनरा बैंक के नेतृत्व में लेनदार बैंकों ने सरफेसी कार्यवाही (अगर कर्जदार लोन का भुगतान न करे तो बैंक के पास सरफेसी अधिनियम के तहत उसकी गिरवी प्रॉपर्टी पर बिना अदालती हस्तक्षेप के कब्जा करने का अधिकार होता है) शुरू की। इस महीने की शुरुआत में मॉल के लिए 475 करोड़ रुपये की बोली मिल गई।

किशोर बियानी का बड़ा दांव
- किशोर बियानी का बड़ा दांव
- लेनदारों को दिया 571 करोड़ का ऑफर
- मुंबई के सबसे पुराने मॉल के लिए रखा ऑफर
ये भी पढ़ें -
लेनदारों ने शुरू की सरफेसी कार्यवाही
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार केनरा बैंक के नेतृत्व में लेनदार बैंकों ने सरफेसी कार्यवाही (अगर कर्जदार लोन का भुगतान न करे तो बैंक के पास सरफेसी अधिनियम के तहत उसकी गिरवी प्रॉपर्टी पर बिना अदालती हस्तक्षेप के कब्जा करने का अधिकार होता है) शुरू की और इस महीने की शुरुआत में मॉल के लिए 475 करोड़ रुपये की बोली मिल गई।
लेकिन पिछले हफ्ते बियानी ने डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल (डीआरटी) का दरवाजा खटखटाया और लेनदारों के फैसले को चुनौती देते हुए खुद लोन निपटाने की पेशकश की। लेनदारों को पिछले हफ्ते रुनवाल से 47.5 करोड़ रुपये या बोली राशि का 10% पहले ही मिल चुका है।
अदालत के फैसले का है इंतजार
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार बियानी लेनदारों के संपर्क में हैं, लेकिन रुनवाल की इस बोली को लेनदारों द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद वह और अधिक एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने अब रुनवाल की बोली को मात देने की पेशकश और कोशिश की है और इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। यह मुंबई का सबसे पुराना मॉल है जिसका कुल लीज पर देने योग्य एरिया 150,000 वर्ग फुट है।
लेनदार अब इंतजार कर रहे हैं कि अदालत इस मामले में क्या कहती है। इस महीने के अंत में मामले की सुनवाई होनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार के लिए खोला खजाना ! एक दिन में किया 8,831 करोड़ रु का निवेश

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द संभव, ट्रंप बोले- भारत 100 फीसदी टैरिफ कटौती को तैयार

भारत में क्लीन एनर्जी स्टार्टअप्स को बूस्ट करने के लिए DPIIT और GEAPP में साझेदारी

GeM प्लेटफॉर्म बना बदलाव का जरिया, 1.85 लाख महिला-नेतृत्व वाले MSMEs और 31000 स्टार्टअप्स को मिला बढ़ावा

Reliance Share Target: रिलायंस में तेजी है बरकरार, 1585 रु का है TARGET, CITI ने कहा, 'खरीद लो'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited