Kishore Biyani Mall: मुंबई के सबसे पुराने मॉल को बचाने के लिए किशोर बियानी का बड़ा दांव, दिया 571 करोड़ का ऑफर

Kishore Biyani Net Worth: केनरा बैंक के नेतृत्व में लेनदार बैंकों ने सरफेसी कार्यवाही (अगर कर्जदार लोन का भुगतान न करे तो बैंक के पास सरफेसी अधिनियम के तहत उसकी गिरवी प्रॉपर्टी पर बिना अदालती हस्तक्षेप के कब्जा करने का अधिकार होता है) शुरू की। इस महीने की शुरुआत में मॉल के लिए 475 करोड़ रुपये की बोली मिल गई।

किशोर बियानी का बड़ा दांव

मुख्य बातें
  • किशोर बियानी का बड़ा दांव
  • लेनदारों को दिया 571 करोड़ का ऑफर
  • मुंबई के सबसे पुराने मॉल के लिए रखा ऑफर
Kishore Biyani Net Worth: एक समय रिटेल सेक्टर के दिग्गज रहे किशोर बियानी की फ्यूचर रिटेल दिवालिया हो गई। उनके हाथ से अब बंसी मॉल मैनेजमेंट कंपनी (बीएमएमसीपीएल) भी निकल सकती है। इस कंपनी पर उनके परिवार का कंट्रोल है। इस कंपनी को बचाने के लिए किशोर बियानी ने एक बड़ा दांव चला है। बीएमएमसीपीएल पर 571 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसके लिए किशोर बियानी ने वन-टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) के लिए केनरा बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों को 476 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। बियानी के इस कदम को आश्चर्यजनक माना जा रहा है। बता दें कि बीएमएमसीपीएल मुंबई के हाजी अली एरिया में एसओबीओ सेंट्रल मॉल की मालिक है, जिसकी कंट्रोल बियानी परिवार के पास है। हाल ही में लेनदार बैंकों ने नीलामी प्रोसेस के जरिए रुनवाल ग्रुप की 475 करोड़ रुपये की बोली को मंजूरी दे दी थी। उसके कुछ ही दिन बाद बियानी की तरफ से इस ऑफर की पेशकश की गयी है।
ये भी पढ़ें -

लेनदारों ने शुरू की सरफेसी कार्यवाही

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार केनरा बैंक के नेतृत्व में लेनदार बैंकों ने सरफेसी कार्यवाही (अगर कर्जदार लोन का भुगतान न करे तो बैंक के पास सरफेसी अधिनियम के तहत उसकी गिरवी प्रॉपर्टी पर बिना अदालती हस्तक्षेप के कब्जा करने का अधिकार होता है) शुरू की और इस महीने की शुरुआत में मॉल के लिए 475 करोड़ रुपये की बोली मिल गई।
End Of Feed