Kishore Biyani का Future Retail के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कभी कहलाते थे भारत में 'मॉर्डर्न रिटेल के फादर'
Kishore Biyani resigns: फ्यूचर रिटेल की ओर से रेग्युलेट्री फाइलिंग में बताया गया, बियानी का त्याग पत्र इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत बनाए गए नियमों और विनियमों के अनुसार लेनदारों की समिति के समक्ष रखा जाएगा।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
Kishore Biyani resigns: रिटेल किंग के तौर पर मशहूर किशोर बियानी ने फ्यूचर रिटेल के कार्यकारी अध्यक्ष और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी बुधवार (25 जनवरी, 2023) को कर्ज के बोझ तले दबी फ्यूचर रिटेल की ओर से दी गई। फ्यूचर रिटेल की ओर से रेग्युलेट्री फाइलिंग में बताया गया, बियानी का त्याग पत्र इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत बनाए गए नियमों और विनियमों के अनुसार लेनदारों की समिति के समक्ष रखा जाएगा।
बियानी की ओर से इस्तीफे में कहा गया, "हालांकि, कंपनी हमेशा से मेरा जुनून रही है। मैंने इसके विकास के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ किया है, पर मुझे सच्चाई को स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा।"
बियानी का जन्म साल 1961 में राजस्थान के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और तब उनके दादा जी धोतियों-साड़ियों का कारोबार किया करते थे। वे लोग तब राजस्थान से मुंबई आ चुके थे। कम ही लोग जानते हैं कि वह अपने दादा जी के साथ कभी धोती बेचा करते थे। 22 बरस की उम्र में उनकी शादी कर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने ट्राउजर का काम चालू किया और वह चल पड़ा था।
रोचक बात है कि बियानी किसी जमाने में पतलून (ट्राउजर) बेचा करते और उन्होंने आगे चलकर रिटेल सेक्टर का बड़ा नामी-गिरामी ब्रांड पैंटालून खड़ा (26 बरस की उम्र में) किया, जिसका कि कभी 9000 करोड़ रुपए का टर्नओवर हुआ करता था। उन्होंने 1987 तक नई कंपनी मेंस वियर प्रा.लि शुरू की थी और उसमें वे कपड़े पैंटालून के नाम से बेचा करते थे। चूंकि, यह शब्द उर्दू शब्द पतलून के करीब था, लिहाजा उन्होंने इसे ही चुना।
यही नहीं, जिन बियानी के ब्रांड्स ने देश-दुनिया को फैशन का ककहरा सिखाया और समझाया, वह बड़ा ही सरल और सादा जीवन बिताते हैं। अक्सर वह शर्ट-पैंट और प्रोफेश्नल सूट्स में नजर आ जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
FD Interest Rates: इमरजेंसी फंड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों जरुरी, यहां देखें लेटेस्ट ब्याज दरें
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने विभिन्न पक्षों के साथ बजट पर की चर्चा, आप भी दे सकते हैं सुझाव
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद, HMVP का खत्म हुआ डर
Gold-Silver Rate Today 07 January 2025: फिर बदले सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Real Estate: पिछले साल देश के टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी, 12 साल में रही सबसे अधिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited