Kishore Biyani का Future Retail के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कभी कहलाते थे भारत में 'मॉर्डर्न रिटेल के फादर'

Kishore Biyani resigns: फ्यूचर रिटेल की ओर से रेग्युलेट्री फाइलिंग में बताया गया, बियानी का त्याग पत्र इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत बनाए गए नियमों और विनियमों के अनुसार लेनदारों की समिति के समक्ष रखा जाएगा।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Kishore Biyani resigns: रिटेल किंग के तौर पर मशहूर किशोर बियानी ने फ्यूचर रिटेल के कार्यकारी अध्यक्ष और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी बुधवार (25 जनवरी, 2023) को कर्ज के बोझ तले दबी फ्यूचर रिटेल की ओर से दी गई। फ्यूचर रिटेल की ओर से रेग्युलेट्री फाइलिंग में बताया गया, बियानी का त्याग पत्र इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत बनाए गए नियमों और विनियमों के अनुसार लेनदारों की समिति के समक्ष रखा जाएगा।

बियानी की ओर से इस्तीफे में कहा गया, "हालांकि, कंपनी हमेशा से मेरा जुनून रही है। मैंने इसके विकास के लिए अपनी शक्ति में सब कुछ किया है, पर मुझे सच्चाई को स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा।"

बियानी का जन्म साल 1961 में राजस्थान के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और तब उनके दादा जी धोतियों-साड़ियों का कारोबार किया करते थे। वे लोग तब राजस्थान से मुंबई आ चुके थे। कम ही लोग जानते हैं कि वह अपने दादा जी के साथ कभी धोती बेचा करते थे। 22 बरस की उम्र में उनकी शादी कर दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने ट्राउजर का काम चालू किया और वह चल पड़ा था।

End Of Feed