क्या रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं दुनिया के सबसे रईस शख्स? Dior और Louis Vuitton में बड़े बदलाव

Bernard Arnault: दुनिया के सबसे रईस शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट की लग्जरी कंपनी एलवीएमएच में कई बड़े बदलाव हुए हैं। 1 फरवरी 2023 से कंपनी के प्रबंधन में बदलाव प्रभावी होंगे।

bernard arnault

Bernard Arnault: क्या रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं दुनिया के सबसे रईस शख्स?

नई दिल्ली। फ्रांसीसी अरबपति और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने अपनी कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि किया विश्व के सबसे रईस शख्स रिटारमेंट की तैयारी कर रहे हैं? बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपनी बेटी डेल्फिन अरनॉल्ट (Delphine Arnault) को उनके एलवीएमएच (LVMH) लग्जरी साम्राज्य के डायर (Dior) फैशन हाउस का प्रमुख बनाया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रमुख ब्रांड लुई वुइटन (Louis Vuitton) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भी घोषणा की है।

मालूम हो कि पिछले महीने ही अरनॉल्ट की संपत्ति में जोरदार वृद्धि हुई थी जिसके बाद व ट्विटर (Twitter) और टेस्ला (Tesla) के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। 73 वर्षीय बिजनेस टाइकून ने कहा कि डेल्फिन के निर्देशन में लुई वुइटन काफी तरक्की करने में सक्षम रहा और उनकी तेज नजर और अतुलनीय अनुभव क्रिश्चियन डायर के निरंतर विकास में निर्णायक संपत्ति होगी। अरनॉल्ट की एलवीएमएच यूरोप की सबसे मूल्यवान कंपनी है और इसके पास फेन्दी (Fendi) और लुई वुइटन सहित हाई-एंड ब्रांड्स का पोर्टफोलियो है। इसका बाजार मूल्य लगभग 388.29 अरब यूरो है।

इनको मिली लुई वुइटन सीईओ की जिम्मेदारी

अरबपति की बेटी पिएत्रो बेकरी (Pietro Beccari) की जगह लेगी, जिन्हें लुई वुइटन का मुख्य कार्यकारी बनाया गया है। बेकरी बिक्री के मामले में दुनिया के प्रमुख लग्जरी ब्रांड के प्रमुख के रूप में Michael Burke की जगह लेंगे। अरनॉल्ट ने पिछले पांच वर्षों में डायर के प्रमुख के रूप में अपने असाधारण काम के लिए बेकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें किसी को भी संदेह नहीं है कि वह लुई वुइटन को और भी अधिक सफलता की ओर ले जाएगा। प्रबंधन में बदलाव 1 फरवरी 2023 से प्रभावी होंगे। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल अपनी वार्षिक शेयरधारक बैठक से पहले कंपनी फाइलिंग के मुताबिक बर्नार्ड अरनॉल्ट अपने कार्यकाल को 80 वर्ष की आयु तक बढ़ा सकते हैं।

बर्नार्ड अरनॉल्ट के पांच बच्चे

बर्नार्ड अरनॉल्ट के 5 बच्चे हैं और सभी एलवीएमएच के शीर्ष पद पर हैं। डेल्फिन साल 2013 से लुई वुइटन में कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं, उनके सबसे बड़े बेटे एंटोनी अरनॉल्ट (Antoine Arnault) को दिसंबर में LVMH को नियंत्रित करने वाली होल्डिंग कंपनी क्रिश्चियन डायर एसई का सीईओ नामित किया गया था। अलेक्जेंड्रे अरनॉल्ट (Alexandre Arnault) ज्वैलरी ब्रांड टिफनी (Tiffany) में एक कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं, जबकि उनके भाई फ्रेडरिक (Frederic) वॉचमेकर टैग ह्यूअर (Heuer) के सीईओ हैं। उनका एक और बेटा जीन लुई वुइटन में घड़ी के डेवलप्मेंट और मार्केटिंग के निदेशक हैं। फ्रांसीसी टाइकून ने पिछले साल 20 अरब डॉलर कमाए हैं और उनकी कुल संपत्ति 182 अरब डॉलर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited