क्या रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं दुनिया के सबसे रईस शख्स? Dior और Louis Vuitton में बड़े बदलाव

Bernard Arnault: दुनिया के सबसे रईस शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट की लग्जरी कंपनी एलवीएमएच में कई बड़े बदलाव हुए हैं। 1 फरवरी 2023 से कंपनी के प्रबंधन में बदलाव प्रभावी होंगे।

Bernard Arnault: क्या रिटायरमेंट की तैयारी कर रहे हैं दुनिया के सबसे रईस शख्स?

नई दिल्ली। फ्रांसीसी अरबपति और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने अपनी कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बड़े बदलाव किए हैं। ऐसे में अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि किया विश्व के सबसे रईस शख्स रिटारमेंट की तैयारी कर रहे हैं? बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपनी बेटी डेल्फिन अरनॉल्ट (Delphine Arnault) को उनके एलवीएमएच (LVMH) लग्जरी साम्राज्य के डायर (Dior) फैशन हाउस का प्रमुख बनाया गया। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रमुख ब्रांड लुई वुइटन (Louis Vuitton) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी की भी घोषणा की है।

संबंधित खबरें

मालूम हो कि पिछले महीने ही अरनॉल्ट की संपत्ति में जोरदार वृद्धि हुई थी जिसके बाद व ट्विटर (Twitter) और टेस्ला (Tesla) के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। 73 वर्षीय बिजनेस टाइकून ने कहा कि डेल्फिन के निर्देशन में लुई वुइटन काफी तरक्की करने में सक्षम रहा और उनकी तेज नजर और अतुलनीय अनुभव क्रिश्चियन डायर के निरंतर विकास में निर्णायक संपत्ति होगी। अरनॉल्ट की एलवीएमएच यूरोप की सबसे मूल्यवान कंपनी है और इसके पास फेन्दी (Fendi) और लुई वुइटन सहित हाई-एंड ब्रांड्स का पोर्टफोलियो है। इसका बाजार मूल्य लगभग 388.29 अरब यूरो है।

संबंधित खबरें

इनको मिली लुई वुइटन सीईओ की जिम्मेदारी

संबंधित खबरें
End Of Feed