SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ

SDF Productions Exports: सेलविन ट्रेडर्स ने जुलाई 2024 में एसडीएफ प्रोडक्शंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने को मंजूरी दी थी। इस रणनीतिक निवेश का उद्देश्य बाजार विकास, सप्लाई चेन इंटीग्रेशन और रेवेन्यू ग्रोथ के जरिए सेलविन ट्रेडर्स के कारोबार का विस्तार करना है।

एसडीएफ प्रोडक्शंस का कमाल

मुख्य बातें
  • एसडीएफ प्रोडक्शंस का कमाल
  • विदेशों में पहुंचा रही भारतीय फल
  • सेलविन ट्रेडर्स की है सहायक कंपनी

SDF Productions Exports: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर संतरा, अल्फांसो मैंगो पल्प सहित अन्य भारतीय कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार में ले जाने के लिए सेलविन ट्रेडर्स की सहायक कंपनी एसडीएफ प्रोडक्शंस के प्रयासों की सराहना की है। कोलकाता स्थित यह फर्म स्थानीय उत्पादों को ईरान, यूएई, मध्य पूर्व, जर्मनी को निर्यात करती है। सितंबर 1980 में शुरू हुई, सेलविन ट्रेडर्स की योजना यूरोप, यूके और सीआईएस (Commonwealth of Independent States) सहित अन्य बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की है।

ये भी पढ़ें -

एसडीएफ प्रोडक्शंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी

केंद्रीय मंत्री ने प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट में उभरते मुद्दे और सतत रणनीति: एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन (Emerging Issues and Sustainable Strategies in Plant Health Management: A Global Perspective) को संबोधित किया, जिसके बाद उन्होंने सेलविन ट्रेडर्स की सहायक कंपनी द्वारा भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जाने के प्रयासों की सराहना की।

End Of Feed