1 ही हफ्ते में इस बैंक ने दो बार बढ़ाई FD की ब्याज दर, अभी उठाएं फायदा
Fixed Deposit Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट पर कोटक महिंद्रा बैंक की संशोधित ब्याज दरें 14 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं। संशोधित ब्याज दर घरेलू, एनआरओ और एनआरई जमा पर लागू है।
Fixed Deposit Interest Rate: 1 ही हफ्ते में इस बैंक ने दो बार बढ़ाई FD की ब्याज दर
नई दिल्ली। एक ओर जहां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लगातार रेपो रेट में कटौती कर रहा है, वहीं बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। एक बैंक ऐसा भी है जिसने एक ही हफ्ते में एफडी की ब्याज दर दो बार बढ़ाई है। अगर आप भी पैसे निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका साबिक हो सकता है। हम बात कर रहे हैं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की। कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि वाली एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है।
कितनी हुई ब्याज दर?
बैंक ने चुनिंदा अवधियों के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। बैंक अब 180 दिनों की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। पहले यह दर 5.50 फीसदी थी। 181 से 269 दिनों की अवधि के लिए, 270 दिनों की अवधि के लिए और 271 से 363 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर 5.75 फीसदी है। 365 दिनों से 23 महीनों के कार्यकाल (विभिन्न अवधियों में) पर बैंक की ओर से 6.75 फीसदी ब्याज की पेशकश की गई है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सीनियर सिटीजन की फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर एनआरओ या एनआरई अकाउंट पर लागू नहीं होती है। अगर एनआरई एफडी एक साल से कम की अवधि के लिए है, तो कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा।
RD पर इतना फायदा दे रहा है कोटक महिंद्रा बैंक
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) की बात करें, तो बैंक नियमित नागरिकों को 6 महीने से 10 साल के लिए 5.75 फीसदी से 6.75 फीसदी के बीच और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच की ब्याज दर प्रदान कर रहा है।
(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited