Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक से मणियन का इस्तीफा,आरबीआई की सख्ती के बाद एक और झटका

Kotak Mahindra Bank: कोटक बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक केवीएस मणियन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय हुई है जब आरबीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के निरंतर उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए बैंक को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है।

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक से मनियन का इस्तीफा

Kotak Mahindra Bank:कोटक महिंद्रा बैंक पर आरबीआई की सख्ती के बाद एक बड़े अधिकारी का इस्तीफा हो गया है। बैंक के संयुक्त प्रबंध निदेशक केवीएस मणियन ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।लगभग तीन दशकों से बैंक के साथ जुड़े रहे मणियन को इसी साल जनवरी में प्रबंधन फेरबदल के दौरान संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया था।उनका इस्तीफे की घोषणा ऐसे समय हुई है जब आरबीआई ने सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के निरंतर उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए बैंक को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है। ऐसे में बैंक के लिए ये एक बड़ा झटका है, क्योंकि ऐसी चर्चा थी कि मणियन कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में उदय कोटक की जगह लेंगे।

क्यों दिया इस्तीफा

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता, वाणिज्यिक, थोक और निजी बैंकिंग सहित विभिन्न व्यवसायों का नेतृत्व करने वाले मणियन ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।इस बयान में उनके इस्तीफे के कारण या भविष्य की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।पहले ऐसी चर्चा थी कि मणियन कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में उदय कोटक की जगह लेंगे। लेकिन इस पद पर अशोक वासवानी को नियुक्त किया गया।वासवानी ने बयान में कहा कि मणियन ने कोटक में 29 साल से अधिक समय बिताया है और हम उनके सहयोग के लिए उनके आभारी हैं और हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

आरबीआई है सख्त

इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बीते हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। इस फैसले से बैंक के मौजूदा ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा। कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में आरबीआई ने कहा कि आईटी डाटा मैनेजमेंट, उपयोगकर्ता पहुंच प्रबंधन, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, आंकड़ों की सुरक्षा और आंकड़ा लीक रोकथाम रणनीति, व्यापार निरंतरता तथा संकट के बाद पटरी पर लौटने की कवायद आदि क्षेत्रों में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए।ऐसी स्थिति में निजी क्षेत्र के बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से ‘‘रोकने तथा बंद करने’’ का निर्देश दिया गया है।बैंक ने कहा कि हमारी शाखाएं नए ग्राहकों को जोड़ने और उन्हें नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के अलावा बैंक की सभी सेवाएं देना जारी रखे हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited