Kotak MF Choti SIP: कोटक म्यूचुअल फंड ने शुरू की 'छोटी SIP' स्कीम, सिर्फ ₹250 से करें शुरू, जानें किसे मिलेगा फायदा
Kotak Mutual Fund Choti SIP: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्यूचुअल फंड) ने "छोटी एसआईपी" (Choti SIP) सुविधा शुरू की है, जिससे निवेशक हर महीने कम से कम 250 रुपये के निवेश के साथ अपनी म्यूचुअल फंड यात्रा शुरू कर सकते हैं। फंड हाउस ने कहा कि इस पहल का मकसद सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान्स (SIP) को और ज्यादा आसान बनाना है। खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार निवेश करने जा रहे हैं।

Kotak MF की नयी पहल, शुरू की छोटी एसआईपी
- Kotak MF की नयी पहल
- शुरू की छोटी एसआईपी
- 250 रु से निवेश की शुरुआत
Kotak Mutual Fund Choti SIP: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्यूचुअल फंड) ने "छोटी एसआईपी" (Choti SIP) सुविधा शुरू की है, जिससे निवेशक हर महीने कम से कम 250 रुपये के निवेश के साथ अपनी म्यूचुअल फंड यात्रा शुरू कर सकते हैं। फंड हाउस ने कहा कि इस पहल का मकसद सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान्स (SIP) को और ज्यादा आसान बनाना है। खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार निवेश करने जा रहे हैं। दरअसल छोटी राशि का निवेश लोगों के लिए आसान हो सकता है और इससे वे कम जोखिम के साथ निवेश यात्रा शुरू कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें -
कैसे कर पाएंगे निवेश
छोटी एसआईपी सभी कोटक म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए उपलब्ध होगी। निवेशक ग्रोथ ऑप्शन चुन सकेंगे और NACH या UPI ऑटो-पे के जरिए निवेश कर सकेंगे। मगर उन्हें कम से कम 60 मासिक किस्तों के लिए निवेश करना होगा। इससे उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्होंने पहले कभी म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया।
'छोटी रकम - बड़ा कदम'
कोटक म्यूचुअल फंड के एमडी नीलेश शाह के अनुसार भारत में 5.4 करोड़ यूनीक निवेशक ही म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं। इसका मतलब है कि अब भी ग्रोथ की काफी गुंजाइश है। छोटी एसआईपी एंट्री करने की समस्या को कम करेगी, जिससे अधिक लोगों को वेल्थ क्रिएशन यात्री शुरू करने में मदद मिलती है। उन्होंने इसे 'छोटी रकम - बड़ा कदम' कहा।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने दिसंबर 1998 में कारोबार शुरू किया और 31 दिसंबर 2024 तक, अलग-अलग स्कीमों में इसके 70.43 लाख से अधिक यूनीक फोलियो हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 19 May 2025: बढ़ी सोने-चांदी की कीमतें, जानें अपने शहर के रेट

Vi-Airtel Share Price: सुप्रीम कोर्ट ने AGR मामले में एयरटेल-Vi की याचिका को किया खारिज, 9.5% टूटा वोडाफोन आइडिया का शेयर

यूको बैंक घोटाला: पूर्व सीएमडी सुबोध कुमार गोयल 6,200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार

India-Maldives Relations: भारत ने मालदीव के साथ किए 13 समझौते, नौका सेवाओं और समुद्री संपर्क का होगा विस्तार

Gold price prediction: सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच क्या करें निवेशक - खरीदें, बेचें या रखें?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited