होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kotak MF Choti SIP: कोटक म्यूचुअल फंड ने शुरू की 'छोटी SIP' स्कीम, सिर्फ ₹250 से करें शुरू, जानें किसे मिलेगा फायदा

Kotak Mutual Fund Choti SIP: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्यूचुअल फंड) ने "छोटी एसआईपी" (Choti SIP) सुविधा शुरू की है, जिससे निवेशक हर महीने कम से कम 250 रुपये के निवेश के साथ अपनी म्यूचुअल फंड यात्रा शुरू कर सकते हैं। फंड हाउस ने कहा कि इस पहल का मकसद सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान्स (SIP) को और ज्यादा आसान बनाना है। खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार निवेश करने जा रहे हैं।

Kotak Mutual Fund Choti SIPKotak Mutual Fund Choti SIPKotak Mutual Fund Choti SIP

Kotak MF की नयी पहल, शुरू की छोटी एसआईपी

मुख्य बातें
  • Kotak MF की नयी पहल
  • शुरू की छोटी एसआईपी
  • 250 रु से निवेश की शुरुआत

Kotak Mutual Fund Choti SIP: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (कोटक म्यूचुअल फंड) ने "छोटी एसआईपी" (Choti SIP) सुविधा शुरू की है, जिससे निवेशक हर महीने कम से कम 250 रुपये के निवेश के साथ अपनी म्यूचुअल फंड यात्रा शुरू कर सकते हैं। फंड हाउस ने कहा कि इस पहल का मकसद सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान्स (SIP) को और ज्यादा आसान बनाना है। खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार निवेश करने जा रहे हैं। दरअसल छोटी राशि का निवेश लोगों के लिए आसान हो सकता है और इससे वे कम जोखिम के साथ निवेश यात्रा शुरू कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें -

कैसे कर पाएंगे निवेश

छोटी एसआईपी सभी कोटक म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए उपलब्ध होगी। निवेशक ग्रोथ ऑप्शन चुन सकेंगे और NACH या UPI ऑटो-पे के जरिए निवेश कर सकेंगे। मगर उन्हें कम से कम 60 मासिक किस्तों के लिए निवेश करना होगा। इससे उन लोगों को सुविधा मिलेगी, जिन्होंने पहले कभी म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया।

End Of Feed