Kotak MNC Fund NFO: कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, मल्टीनेशनल कंपनियों में करेगी निवेश, 100 रु से करें शुरू
Kotak MNC Fund NFO: कोटक एमएनसी फंड में लम्पसम (एक साथ निवेश की गई राशि) और एसआईपी निवेश के लिए मिनिमम अमाउंट 100 रुपये है और उसके बाद कोई भी राशि हो सकती है।
कोटक एमएनसी फंड एनएफओ
मुख्य बातें
- कोटक एमएफ का नया फंड आया
- 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे निवेश
- 100 रु से हो सकती है शुरुआत
Kotak MNC Fund NFO: अकसर म्यूचुअल फंड हाउस नई-नई स्कीम जारी करती रहती हैं। इसी कड़ी में कोटक म्यूचुअल फंड ने मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम, कोटक एमएनसी फंड (Kotak MNC Fund) लॉन्च किया है। इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर या NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 21 अक्टूबर को बंद होगा। आगे जानिए स्कीम की बाकी डिटेल।
ये भी पढ़ें -
क्या है स्कीम का मकसद (Kotak MNC Fund Objective)
इस स्कीम का मकसद एक पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म कैपिटल जनरेट करना है, जिसके जरिए मुख्य रूप से मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश किया जाएगा। स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी एमएनसी इंडेक्स (टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई)) रहेगा।
कम से कम कितना निवेश जरूरी (Kotak MNC Fund Minimum Investment)
इस स्कीम में लम्पसम (एक साथ निवेश की गई राशि) और एसआईपी निवेश के लिए मिनिमम अमाउंट 100 रुपये है और उसके बाद कोई भी राशि हो सकती है। अलॉटमेंट डेट से 1 साल के अंदर यदि 10 फीसदी तक राशि निकाली जाती है या किसी अन्य स्कीम में स्विच की जाती है तो रिडम्पशन चार्ज (Exit Load) जीरो होगा। एक साल बाद निकाली या स्विच की जाती है तो भी चार्ज जीरो होगा।
मगर यदि एक साल के भीतर ही 10 फीसदी से अधिक राशि निकाली या स्विच की जाती है तो एग्जिट लोड 1 फीसदी होगा।
कहां-कहां किया जाएगा निवेश
यह फंड मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में 80-100% पैसा निवेश करेगा, जबकि 0-20% MNC के अलावा अन्य कंपनियों की इक्विटी और इसी तरह की सिक्योरिटीज में निवेश किया जाएगा, 0-20 फीसदी डेट और मनी मार्केट सिक्योरिटीज में 0-20% और आरईआईटी और इनविट की यूनिट्स में भी 0-10% अलॉट किया जाएगा।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड NFO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited