Kotak MNC Fund NFO: कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, मल्टीनेशनल कंपनियों में करेगी निवेश, 100 रु से करें शुरू

Kotak MNC Fund NFO: कोटक एमएनसी फंड में लम्पसम (एक साथ निवेश की गई राशि) और एसआईपी निवेश के लिए मिनिमम अमाउंट 100 रुपये है और उसके बाद कोई भी राशि हो सकती है।

कोटक एमएनसी फंड एनएफओ

मुख्य बातें
  • कोटक एमएफ का नया फंड आया
  • 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे निवेश
  • 100 रु से हो सकती है शुरुआत

Kotak MNC Fund NFO: अकसर म्यूचुअल फंड हाउस नई-नई स्कीम जारी करती रहती हैं। इसी कड़ी में कोटक म्यूचुअल फंड ने मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) थीम पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम, कोटक एमएनसी फंड (Kotak MNC Fund) लॉन्च किया है। इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर या NFO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 21 अक्टूबर को बंद होगा। आगे जानिए स्कीम की बाकी डिटेल।

ये भी पढ़ें -

क्या है स्कीम का मकसद (Kotak MNC Fund Objective)

इस स्कीम का मकसद एक पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म कैपिटल जनरेट करना है, जिसके जरिए मुख्य रूप से मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश किया जाएगा। स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी एमएनसी इंडेक्स (टोटल रिटर्न इंडेक्स (टीआरआई)) रहेगा।

End Of Feed