KP Green Engineering IPO: केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ला रही सबसे बड़ा SME IPO, 55% प्रॉफिट का संकेत दे रहा GMP

KP Green Engineering IPO: केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का जीएमपी इस समय 80 रु चल रहा है, जो इसके प्राइस बैंड के ऊपरी रेट से करीब 55.5 फीसदी प्रीमियम है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक ये घट भी सकता है।

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ला रही सबसे बड़ा SME IPO

मुख्य बातें
  • केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ला रही IPO
  • 55% प्रॉफिट का संकेत दे रहा GMP
  • 80 रु पहुंच चुका है GMP

KP Green Engineering IPO: इस हफ्ते जिन कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं, उनमें केपी ग्रीन इंजीनियरिंग भी शामिल है। केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा। ये आईपीओ 19 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। उसके बाद 22 मार्च को इसके शेयर की लिस्टिंग होगी। ये आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है। कंपनी ने आईपीओ में शेयरों के लिए 137-144 रु का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं लॉट साइज 1000 शेयरों की होगी। यानी कम से कम 1000 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकेगा। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 189.50 करोड़ रु जुटाने की योजना बनाई है। ये भारत में एसएमई कैटेगरी का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। आगे जानिए कितना चल रहा है केपी ग्रीन एनर्जी का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP)।

ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का जीएमपी इस समय 80 रु चल रहा है, जो इसके प्राइस बैंड के ऊपरी रेट से करीब 55.5 फीसदी प्रीमियम है। मगर ध्यान रहे कि लिस्टिंग तक ये घट भी सकता है।

End Of Feed