KPI Green Energy: इस शेयर ने दिया 442 फीसदी का रिटर्न, अब मिला एक नया सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, भाग रहा शेयर

Green Energy stocks to buy : केपीआइ ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने बेहद कम समय में ही काफी तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर ने करीब 238 फीसदी का रिटर्न दिया है तो वहीं, 6 महीने में कंपनी के शेयर में करीब 70.29 फीसदी की तेजी आई है।

Green Energy stocks to buy

Green Energy stocks to buy : ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (KPI Green Energy Limited) के शेयर में शनिवार (20 जनवरी) के कारोबारी सत्र में 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ एनएसई पर 1,433 रुपये (KPI Green Energy share price) के लेवल पर बंद हुए। कंपनी के शेयर में यह कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी KPI Green Energia Limited को 5.60 MW के नए सोलर पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिलने के बाद आई है। यह कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी की कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर्स सेगमेंट के तहत एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है।

संबंधित खबरें

कितना है नया ऑर्डर?

कंपनी को यह ऑर्डर श्री वरूधि पेपर मिल एलएलपी की तरफ से मिला है और इस ऑर्डर के तहत कंपनी 5.60MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट को एग्जिक्यूट करेगी जिसे इसे वित्त वर्ष 2024–25 में पूरा करना होगा।

संबंधित खबरें

कंपनी का बोनस शेयर देने का प्लान

संबंधित खबरें
End Of Feed