KRN Heat Exchanger IPO: तगड़ा GMP! बस एक दिन और इंतजार, फिर खुलेगा KRN Heat Exchanger IPO; जानें सभी जरूरी बातें

KRN Heat Exchanger IPO GMP: केआरएन हीट एक्सचेंजर अभी भले ना खुला हो लेकिन इसका GMP अभी से धमाल मचा रहा है। केआरएन हीट एक्सचेंजर के गजब के GMP की वजह से यह चर्चा में बना हुआ है। यदि आप इस IPO को सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो आपको केआरएन हीट एक्सचेंजर के प्राइस बैंड, IPO का साइज क्या है उसके रनिंग लीड मैनेजर कौन हैं इसके बारे में जान लेना चाहिए।

केआरएन हीट एक्सचेंजर।

KRN Heat Exchanger IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। इस सार्वजनिक निर्गम के जरिए कंपनी की योजना करीब 342 करोड़ रुपये जुटाने की है। यदि आप भी इस IPO को सब्सक्राइब करने की सोच रहे हैं तो उसके पहले केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ के बारे में 6 जरूरी बातें जान लीजिए।

What is the price band for KRN Heat Exchanger IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ प्राइस बैंड क्या है?

कंपनी ने सार्वजनिक पेशकश के लिए 209-220 रुपये का प्राइस बैंड है, जहां निवेशक एक लॉट में 65 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

What is the size of KRN Heat Exchanger IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर IPO का साइज क्या है?

यह आईपीओ पूरी तरह से 1.55 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है और इसके जरिए कंपनी प्लान 342 करोड़ रुपये जुटाने का है।
End Of Feed