केआरएन हीट IPO को 213.26 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, बड़े निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए
KRN Heat's IPO: आरंभिक शेयर बिक्री में 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,34,43,38,230 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। बुधवार को केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के IPO को शेयर बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूर्ण अभिदान मिल गया और अंत में यह 23.73 गुना अभिदान के साथ बंद हुआ।
KRN Heat's IPO.
KRN Heat's IPO: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को शुक्रवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन 213.26 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 1,09,93,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,34,43,38,230 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 430.39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 430.39 गुना जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 253.04 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 96.50 गुना अभिदान मिला। बुधवार को केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड के IPO को शेयर बिक्री के लिए खुलने के कुछ ही मिनटों में पूर्ण अभिदान मिल गया और अंत में यह 23.73 गुना अभिदान के साथ बंद हुआ। केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
केआरएन हीट IPO का कितना है प्राइस बैंड
कंपनी के 342 करोड़ रुपये के IPO के लिए मूल्य दायरा 209-220 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। केआरएन हीट एक्सचेंजर के IPO में 1,55,43,000 इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। लगभग 242.5 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग राजस्थान के अलवर के नीमराणा में एक नई विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी केआरएन एचवीएसी प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए किया जाएगा और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited