Kronox Lab IPO: खुल गया क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का IPO, GMP दे रहा 59% प्रॉफिट का संकेत

Kronox Lab Sciences IPO: आईपीओ वॉच के अनुसार क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 80 रु पर है। यानी अगर क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 136 रु (प्राइस बैंड का ऊपरी भाव) भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये लिस्टिंग पर करीब 59 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

खुल गया क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का IPO

मुख्य बातें
  • खुल गया क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का IPO
  • जीएमपी पहुंचा 80 रु
  • प्राइस बैंड है 129-136 रु

Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का IPO आज से खुल गया है। इसका आईपीओ सोमवार 03 जून को खुलकर 05 जून को बंद होगा। जबकि आईपीओ के बाद शेयर की लिस्टिंग 10 जून को होगी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 129-136 रु तय किया गया है। बता दें कि कंपनी का प्लान आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रु जुटाने का है। इसके आईपीओ में लॉट साइज 110 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 110 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे जानिए कितना है इसका जीएमपी।

ये भी पढ़ें -

कितना पहुंच गया GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का GMP यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 80 रु पर है। यानी अगर क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 136 रु (प्राइस बैंड का ऊपरी भाव) भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये लिस्टिंग पर करीब 59 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed