Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब का आईपीओ तीन जून को खुलेगा, 129-136 रुपये का प्राइस बैंड तय, जानें GMP

Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ (IPO) 3 जून को खुलेगा। तीन जून को खुलने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 129-136 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

क्रोनॉक्स लैब साइंस आईपीओ

Kronox Lab Sciences IPO: खास तरह के रसायन बनाने वाली कंपनी क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ (IPO) 3 जून को खुलेगा। तीन जून को खुलने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्राइस बैंड 129-136 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।कंपनी की तरफ से बाजार नियामक सेबी के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ पांच जून को बंद होगा। इसके पहले एंकर निवेशकों के लिए बोली 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगी। आईपीओ के तहत प्रमोटर जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी अपने पास मौजूद 95.7 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) कर रहे हैं।मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से कंपनी को 130.15 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

क्या करती है कंपनी

वडोदरा स्थित क्रोनॉक्स खास तरह के रसायन बनाती है। इसके उत्पाद विविध उपयोगों के लिए उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला में उपयोग किए जाते हैं। कंपनी फॉस्फेट, सल्फेट, सक्सिनेट और ग्लूकोनेट सहित 185 से अधिक बनाती है। और 20 से अधिक देशों में उत्पदों की सप्लाई की जाती है। लाए जा रहे आईपीओ का आधा हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों, 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

कंपनी के शेयरों का आवंटन 6 जून तक होगा। और सफल निवेशकों को 7 जून तक उनके डीमैट खातों में शेयर मिल जाएंगे। क्रोनॉक्स लैब के शेयर 10 जून से शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।

End Of Feed