Kronox Lab Sciences IPO GMP : लिस्टिंग होते ही मिला 21.2 फीसदी का मुनाफा, जानें कितने पर पहुंचा शेयर

Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयरों एनएसई पर 164.95 रुपये पर लिस्ट हो चुके हैं। शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत के बाद, ये 136 रुपये के प्राइस बैंड से 21.2 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्ट हुए हैं। फाइन केमिकल्स निर्माता के लिए ग्रे मार्केट में भी शेयरों की लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे। ऐसे में बाजार की उम्मीदों के अनुरूप ही इसकी लिस्टिंग हुई है।

Kronox Lab Sciences IPO: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयरों एनएसई पर 164.95 रुपये पर लिस्ट हो चुके हैं। शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत के बाद, ये 136 रुपये के प्राइस बैंड से 21.2 प्रतिशत उछाल के साथ लिस्ट हुए हैं। फाइन केमिकल्स निर्माता के लिए ग्रे मार्केट में भी शेयरों की लिस्टिंग को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे। ऐसे में बाजार की उम्मीदों के अनुरूप ही इसकी लिस्टिंग हुई है। इस IPO 3 जून से 5 जून तक पैसा लगाने का मौका था। कंपनी का प्राइस बैंड 129 से 136 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ के जरिए कंपनी 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रही है।

किनता हुआ Kronox Lab Sciences IPO सब्सक्राइब

Kronox Lab Sciences का आईपीओ कुल 117.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 89.03 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 301.92 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 54.24 गुना सब्सक्राइब हुआ।

क्या करती है Kronox Lab Sciences

इनका इस्तेमाल कई तरह की एप्लीकेशंस जैसे एपीआई बनाने, फार्मास्युटिकल फॉर्म्यूलेशंस, वैज्ञानिक अनुसंधान, न्यूट्रास्युटिकल्स, बायोटेक एप्लीकेशंस, एग्रोकेमिकल फॉर्म्यूलेशंस, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, मेटल रिफाइनरीज और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स में होता है। 2008 में इनकॉरपोरेट हुई क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड डायवर्स एंड-यूजर इंडस्ट्रीज के लिए हाई प्योरिटी स्पेशिएलिटी फाइन केमिकल्स बनाती है।

End Of Feed