Kross IPO: क्रॉस ने मांगी SEBI से 500 करोड़ का आईपीओ लाने की मंजूरी, पैसों से खरीदेगी मशीनरी और इक्विपमेंट

Kross Applied For IPO: क्रॉस के प्रमोटर सुधीर राय और अनीता राय ओएफएस में क्रमशः 168 करोड़ रुपये और 82 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। झारखंड स्थित जाली और मशीन से बने कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 50 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है।

क्रॉस ने आईपीओ के लिए आवेदन किया

मुख्य बातें
  • क्रॉस ने किया आईपीओ के लिए आवेदन
  • 500 करोड़ रु का हो सकता है इश्यू
  • सेबी की मंजूरी का है इंतजार

Kross Applied For IPO: ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली मैन्युफैक्चरिंग कंपनी क्रॉस (Kross) ने आईपीओ (IPO) के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है। कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं।

क्रॉस आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं इसके प्रमोटर 250 करोड़ रुपये के ही शेयरों की बिक्री करेंगे। प्रमोटर शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए करेंगे।

कौन हैं कंपनी के प्रमोटर

क्रॉस के प्रमोटर सुधीर राय और अनीता राय ओएफएस में क्रमशः 168 करोड़ रुपये और 82 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। झारखंड स्थित जाली और मशीन से बने कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 50 करोड़ रुपये जुटाने पर भी विचार कर सकती है।

End Of Feed