Krystal Integrated IPO: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड के IPO को मिल रहा कमजोर रेस्पॉन्स, जानें कितना है GMP

Krystal Integrated Services IPO: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का जीएमपी 35 रु है। यानी इसका शेयर ग्रे-मार्केट में आईपीओ के ऊपरी प्राइस (715 रु) से करीब 5 फीसदी प्रीमियम पर है, जो इसकी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ खुला

मुख्य बातें
  • खुल गया क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का IPO
  • मिल रहा कमजोर रेस्पॉन्स
  • जीएमपी है 35 रु

Krystal Integrated Services IPO: क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का आईपीओ गुरुवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसमें निवेश का मौका सोमवार 18 मार्च तक है। यानी ये आईपीओ 18 मार्च को बंद हो जाएगा। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 680 रु से 715 रु तय किया गया है। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है। आईपीओ में लॉट साइज 20 शेयरों की है। यानी आप कम से कम 20 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन कर सकते हैं। ये आईपीओ बुधवार 13 मार्च को एंकर निवेशकों के लिए खुला था, जिनसे कंपनी ने 90.04 करोड़ रु जुटाए। आगे जानिए कितना है इसके शेयर का जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।

ये भी पढ़ें -

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का जीएमपी 35 रु है। यानी इसका शेयर ग्रे-मार्केट में आईपीओ के ऊपरी प्राइस (715 रु) से करीब 5 फीसदी प्रीमियम पर है, जो इसकी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है। इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 21 मार्च को होगी। कंपनी आईपीओ के जरिए 300.13 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ को अच्छा रेसपॉन्स नहीं मिल रहा है। करीब 5 बजे इसके आईपीओ को सिर्फ 0.37 गुना आवेदन मिले हैं।

End Of Feed