Kumar Mangalam Birla: 29 सालों में 18 बार आया गुस्सा, परदादा की सलाह से बढ़े आगे, ऐसा रहा कुमार मंगलम बिड़ला का कारोबारी सफर

Kumar Mangalam Birla: कुमार मंगलम बिड़ला ने इस बात की भी सटीक जानकारी दी कि कितनी बार उन्हें गुस्सा आया है। उन्होंने कहा मैंने मैनेजमेंट प्रिंसिपल के अनुसार 29 वर्षों में केवल 18 बार अपना आपा खोया है।

कुमार बिड़ला को 18 बार आया गुस्सा

मुख्य बातें
  • कुमार बिड़ला को 18 बार आया गुस्सा
  • 29 साल में 18 बार गुस्सा
  • 28 साल की उम्र में आदित्य बिड़ला ग्रुप संभाला

Kumar Mangalam Birla: आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के अनुसार, आज की दुनिया में कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए 1 करोड़ रुपये का निवेश 'पर्याप्त नहीं' है। यानी बिजनेस शुरू करने के लिए 1 करोड़ रु कम हैं। बिड़ला ने ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने अपने लीडरशिप स्टाइल, बिजनेस फिलॉसफी और व्यक्तिगत सफर के बारे में खुलकर बात की। बिड़ला ने बताया कि उनका लीडरशिप फिलॉसफी अनुशासन और विश्वास पर आधारित है। उन्होंने एक विशाल वर्कफोर्स के मैनेजमेंट के महत्व पर जोर दिया और बताया कि वह वर्तमान में आदित्य बिड़ला समूह में 180,000 लोगों की देखरेख करते हैं।

ये भी पढ़ें -

29 सालों में 18 बार खोया आपा

बिड़ला ने इस बात की भी सटीक जानकारी दी कि कितनी बार उन्हें गुस्सा आया है। उन्होंने कहा मैंने मैनेजमेंट प्रिंसिपल के अनुसार 29 वर्षों में केवल 18 बार अपना आपा खोया है। बिड़ला के अनुसार "कॉरपोरेट संदर्भ में गुस्सा होने का मतलब है नियंत्रण से बाहर हो जाना" और सफल प्रतिनिधिमंडल में विश्वास एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

End Of Feed