कुणाल बहल ने हिंदी भाषी बिजनेसमैन पर कह दी ऐसी बात, हर कोई कहेगा वाह

Business Presentation in Hindi: स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर कुणाल बहल को तब आश्चर्य हुआ जब एक स्टार्टअप संस्थापक ने कहा कि क्या वह स्टार्टअप का प्रेजेंटेशन हिंदी में दिखा सकता है तब उन्होंने क्या कहा। जानकर हर हिंदी भाषी को गर्व होगा।

स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर कुणाल बहल

Business Presentation in Hindi: स्नैपडील और टाइटन कैपिटल के को-फाउंडर कुणाल बहल ने सोशल मीडिया एक्स पर हिंदी को लेकर ऐसी बात शेयर की कि प्रत्येक हिंदी भाषी को अंग्रेजी नहीं जानने को लेकर शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा। अक्सर किसी बिजनेस मीटिंग में प्रेजेंटेशन और बातचीत अंग्रेजी में होती है, अंग्रेजी नहीं समझने वाले भी उस मीटिंग में शर्म से यह नहीं बोल पाते हैं कि वह अच्छी तरह नहीं समझ पाया। लेकिन कुणाल बहल ने जो बातें बताई वह हर हिंदी भाषी के लिए बड़ी राहत और गर्व की बात है।
कुणाल बहल ने एक्स पर लिखा कि मुझे आश्चर्य हुआ जब कुछ दिन पहले एक स्टार्टअप संस्थापक ने मुझसे पूछा कि क्या वह मुझे अपने स्टार्टअप का प्रेजेंटेशन हिंदी में दिखा सकता है क्योंकि वह अधिक सहज होगा। जाहिर है मैंने जोरदार जवाब दिया "𝙔𝙚𝙨, 𝙤𝙛𝙘𝙤𝙪𝙧𝙨𝙚!"। उन्होंने आगे लिखा कि यह अजीब लग रहा था कि दो लोग, जो एक ही मातृ भाषा को धाराप्रवाह समझते और बोलते हैं, इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या वे अपनी भाषा में बिजनेस प्रेजेंटेशन दे सकते हैं, जिसे वे सबसे अच्छी तरह जानते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन मुझे लगता है कि कई फाउंडर्स सोच रहे होंगे कि इंवेस्टर्स उनसे बहुत विनम्र और धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने की उम्मीद करते हैं। कम से कम मेरे दृष्टिकोण से, इससे बिल्कुल कोई फर्क नहीं पड़ता। एकदम जीरो। अपनी बात को, उसके पूर्ण और ऑथेंटिंक तरीके से पहुंचाना, उस औपनिवेशिक मानसिकता से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि अगर यह एक महत्वपूर्ण बिजनेस प्रेजेंटेशन है, तो इसे अंग्रेजी में किया जाना चाहिए।
End Of Feed