KYC Alert: आरबीआई ने चेताया- केवाईसी के लिए अनजान लोगों से शेयर न करें दस्तावेज

KYC Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने केवाईसी अपडेट के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर चेताया। अनजान लोगों से KYC से जुड़े दस्तावेज शेयर न करें।

आरबीआई ने केवाईसी को लेकर किया अलर्ट

KYC Alert: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को जनता को केवाईसी अपडेट के नाम पर धोखाधड़ी के प्रति आगाह किया और अज्ञात इकाइयों के साथ दस्तावेज साझा नहीं करने की सलाह दी। ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) अपडेट के नाम पर ग्राहकों के धोखाधड़ी का शिकार होने की लगातार घटनाओं और रिपोर्टों के मद्देनजर आरबीआई ने जनता से नुकसान को रोकने और ऐसी दुर्भावनापूर्ण प्रथाओं से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बरतने और उचित देखभाल करने का आग्रह किया। केंद्रीय बैंक पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर जनता को आगाह कर चुका है।

KYC को लेकर ये जानकारी न करें शेयर

आरबीआई ने कहा कि KYC दस्तावेज या उनकी प्रतियां अज्ञात या गैर-सत्यापित व्यक्तियों या संगठनों के साथ साझा न करें। बैंक ने कहा कि खाता लॉगिन क्रेडेंशियल, कार्ड की जानकारी, पिन, पासवर्ड, ओटीपी भी किसी के साथ शयेर न करें।

End Of Feed