फिनटेक कंपनियों में KYC का झोल, RBI का बढ़ता शिकंजा

Fintech KYC Scam: फिनटेक कंपनियों में KYC को लेकर गड़बड़ियां पाई गई हैं। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फिनटेक फर्मों की निगरानी बढ़ा दिया है।

फिनटेक कंपनियों पर आरबीआई ने जांच का दायरा बढ़ाया

Fintech KYC Scam: भारत का फाइनेंशियल रेगुलेटर प्रमुख बिजनेस सेक्टर के रेगुलेशन के लिए फिनटेक फर्मों की निगरानी बढ़ा दिया है। एनालिस्ट्स को हायर करने से लेकर कस्टमर डेटा की स्कूटनी करने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही है। नियमों के उल्लंघन को लेकर फिनटेक कंपनी पेटीएम पर कार्रवाई के बाद वीजा को भी बिजनेस-टू-बिजनेस कार्ड भुगतान को रोकने का आदेश दिया गया। रॉयटर के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ये कदम पिछले साल नियमित निरीक्षण के बाद उठाए हैं। जिसमें पाया गया कि कई फिनटेक कंपनियां कस्टमर्स संबंधी नियमों यानी KYC का पालन करने में ढिलाई बरत रही हैं।

संबंधित खबरें

पेटीएम के बाद वीजा पर भी हुई कार्रवाई

संबंधित खबरें

फिनटेक फर्मों और उनके निवेशकों को पिछले महीने उस सख्त अप्रोच का पूर्वाभास हुआ था जब आरबीआई ने इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी पेटीएम को नियमों के लगातार गैर-अनुपालन के कारण बैंकिंग यूनिट (पेटीएम पेमेंट्स बैंक) को बंद करने का आदेश दिया था। इस निर्देश के बाद इस सेक्टर में बेचैनी पैदा हो गई। इस महीने वीजा (वी.एन.) को एक अलग आदेश दिया गया। जिसमें थर्ड पार्टी फिनटेक फर्मों के जरिये बिजनेस-टू-बिजनेस कार्ड भुगतान को रोकने के लिए कहा गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed