30 हजार का हीरा मिलेगा 10 हजार में, जानें क्यों मिल रहा 70 फीसदी सस्ता

Lab Grown Diamond Price: लैब में डेवलप किए जाने वाले हीरे नेचुरल हीरों के मुकाबले 50 से 70 फीसदी तक सस्ते होते हैं। कीमत का यह अंतर कई फैक्टरों पर आधारित है। जैसे कि खदानों से निकले हीरों की मांग लैब में बने हीरों की तुलना में बहुत अधिक रहती है। इनकी सप्लाई भी सीमित रहती है।

लैब में बने हीरों की कीमत नेचुरल हीरों से बहुत कम होती है

मुख्य बातें
  • लैब में बने हीरे होते हैं बहुत सस्ते
  • नेचुरल हीरों के मुकाबले 70 फीसदी कम होती है कीमत
  • नहीं होता दोनों तरह के हीरों में कोई अंतर

Lab Grown Diamond Price: हीरा एक ऐसी नायाब चीज है, जिसकी कीमत के बारे में सोचते ही लाखों रु का विचार आता है। नेचुरल हीरे वाकई बहुत महंगे होते हैं। पर इनका अब एक विकल्प भी खूब चर्चा में है। ये हैं लैब में बने हीरे (Lab Grown Diamond), जो नेचुरल हीरों से बहुत सस्ते होते हैं। हाल ही में अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फर्स्ट लेडी जिल बिडेन (Jill Biden) को 7.5 कैरेट का लैब में डेवलप किया गया हीरा गिफ्ट किया। इससे लैब में बने हीरे सुर्खियों में आ गए।

संबंधित खबरें

लैब में बने हीरे ईको-फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं। एक नेचुरल हीरा लैब में तैयार हीरे से लगभग 20 गुना अधिक कार्बन उत्सर्जित करता है। लैब में बने हीरों की कीमत नेचुरल हीरों से बहुत कम होती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed