Gig Workers Scheme: गिग वर्कर्स के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम जल्द, मिलेगी और पेंशन और हेल्थ सर्विस की सुविधा

Gig Workers Scheme: नई नीति पूरे देश में कानूनी रूप से बाध्यकारी होगी। नीति आयोग ने देश में गिग गतिविधियों और ऑनलाइन मंचों से जुड़े 65 लाख कामगार होने का अनुमान लगाया है। लेकिन इस कैटेगरी में हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए यह संख्या दो करोड़ से अधिक हो जाने की संभावना है।

गिग वर्कर्स

Gig Workers Scheme:गिग वर्कर्स के लिए पेंशन और हेल्श इंश्योरेंस जैसी स्कीम जल्द आएगी। इस बात का ऐलान केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने किया है। उन्होंने कहा है कि कार्य-आधारित भुगतान पर काम करने वाले ‘गिग’ कामगारों को पेंशन और स्वास्थ्य सेवा जैसे सामाजिक सुरक्षा लाभ देने की नीति प्रक्रियाधीन है। नीति आयोग ने देश में गिग गतिविधियों और ऑनलाइन मंचों से जुड़े 65 लाख कामगार होने का अनुमान लगाया है। लेकिन इस कैटेगरी में हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए यह संख्या दो करोड़ से अधिक हो जाने की संभावना है। इसे देखते हुए गिग वर्कर्स के लिए श्रम मंत्रालय जल्द से जल्द स्कीम लाने की तैयारी में है।

सरकार की क्या है प्लानिंग

मांडविया ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि नीति आयोग ने देश में गिग गतिविधियों और ऑनलाइन मंचों से जुड़े 65 लाख कामगार होने का अनुमान लगाया है। लेकिन इस खंड में हो रही तीव्र वृद्धि को देखते हुए यह संख्या दो करोड़ से अधिक हो जाने की संभावना है।उन्होंने बताया कि सेवा क्षेत्र उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए ऑनलाइन माध्यम की तरफ तेजी से रुख कर रहा है और अपने परिचालन का विस्तार कर रहा है।इसे देखते हुए सरकार गिग और ऑनलाइन मंचों से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा संहिता को तैयार करने में लगी है। उन्होंने कहा कि मैं अगले बजट से पहले बहुत कुछ करना चाहता हूं।

सभी कंपनियों के लिए अनिवार्य होगी

End Of Feed