बेरोजगारी घटी, फिर भी मोदी के लिए टेंशन की बात; बन रहा खतरनाक ट्रेंड
Unemployment Rate: श्रम भागीदारी घटकर 44.19 करोड़ रह जाने के कारण भारत में बेरोजगारी की दर मई में घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई। निजी आर्थिक थिंक टैंक सीएमआईई ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्रम भागीदारी घटकर 44.19 करोड़
Unemployment Rate: भारत में बेरोजगारी दर घटी है। यह सुनने में भले अच्छा लग रहा हो पर इसके पीछे की वजह श्रम भागीदारी का घटना है। यानी लोगों में रोजगार को लेकर आशाएं कम हुई हैं। जिससे काम की तलाश में श्रम बाजार में आने वाले लोगों की संख्या घट गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी रखने वाली संस्था CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक श्रम भागीदारी गिरकर 44.19 करोड़ होने की वजह से भारत में बेरोजगारी दर मई में घटकर 7.7 प्रतिशत हो गई है। इसके पीछे की वजह अप्रैल में बड़ी संख्या में लोगों का श्रम बल में एंट्री करना माना जा रहा है।
निजी आर्थिक थिंक टैंक सीएमआईई ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र (सीएमआईई) की नताशा सोमैया ने अपनी वेबसाइट पर एक विश्लेषण में कहा कि भारत में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में बेरोजगारी दर मई 2023 में घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले महीने 8.5 प्रतिशत थी।
काम की तलाश में श्रम बाजार में आने वाले लोगों की संख्या घटी
श्रम भागीदारी में गिरावट का मतलब है कि काम की तलाश में श्रम बाजार में आने वाले लोगों की संख्या घट गई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल की तुलना में मई में श्रम भागीदारी दर (एलपीआर) 1.1 प्रतिशत घटकर 39.6 प्रतिशत रह गई। उन्होंने आगे कहा, ''मई में एलपीआर में इस गिरावट की उम्मीद थी, क्योंकि अप्रैल में बड़ी संख्या में लोगों ने श्रम बल में प्रवेश किया था। हालांकि, इस दौरान केवल एक छोटा सा हिस्सा ही रोजगार पाने में सफल रहा। ऐसे में मई के महीने में काम की तलाश करने से कई लोग हतोत्साहित हुए।''
श्रम भागीदारी शहर तुलना में ग्रामीण भारत में ज्यादा गिरावट
उन्होंने कहा कि इसके चलते श्रम बल का आकार 45.35 करोड़ से घटकर 44.19 करोड़ रह गया। इस बीच, मई 2023 में श्रम भागीदारी में गिरावट शहरी भारत की तुलना में ग्रामीण भारत में काफी अधिक थी। उन्होंने कहा कि शहरी भारत में श्रम बल में करीब 45 लाख की कमी हुई। मई में ग्रामीण श्रम बल पिछले महीने के 30.65 करोड़ से घटकर 29.94 करोड़ रह गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 21 May 2025: सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, चांदी रही स्थिर, जानें अपने शहर के रेट

Schloss Bangalore IPO: 26 मई को खुलेगा द लीला होटल चेन की पैरेंट कंपनी का IPO, 413-435 रु तय किया प्राइस बैंड

Food Processing Sector: फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए PLI स्कीम से 2.5 लाख लोगों को मिली नौकरी, 9 लाख किसानों को हुआ फायदा

Belrise Industries IPO: खुल गया बेलराइज इंडस्ट्रीज का IPO, GMP दे रहा 10% रिटर्न का संकेत, जानें कब तक मौका

Dixon Technologies Share: 379% प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद लुढ़का डिक्सन टेक्नोलॉजीज का शेयर, 7% से ज्यादा की आई गिरावट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited