बेरोजगारी घटी, फिर भी मोदी के लिए टेंशन की बात; बन रहा खतरनाक ट्रेंड

Unemployment Rate: श्रम भागीदारी घटकर 44.19 करोड़ रह जाने के कारण भारत में बेरोजगारी की दर मई में घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई। निजी आर्थिक थिंक टैंक सीएमआईई ने शनिवार को यह जानकारी दी।

श्रम भागीदारी घटकर 44.19 करोड़

Unemployment Rate: भारत में बेरोजगारी दर घटी है। यह सुनने में भले अच्छा लग रहा हो पर इसके पीछे की वजह श्रम भागीदारी का घटना है। यानी लोगों में रोजगार को लेकर आशाएं कम हुई हैं। जिससे काम की तलाश में श्रम बाजार में आने वाले लोगों की संख्या घट गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी रखने वाली संस्था CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक श्रम भागीदारी गिरकर 44.19 करोड़ होने की वजह से भारत में बेरोजगारी दर मई में घटकर 7.7 प्रतिशत हो गई है। इसके पीछे की वजह अप्रैल में बड़ी संख्या में लोगों का श्रम बल में एंट्री करना माना जा रहा है।
संबंधित खबरें
निजी आर्थिक थिंक टैंक सीएमआईई ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र (सीएमआईई) की नताशा सोमैया ने अपनी वेबसाइट पर एक विश्लेषण में कहा कि भारत में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में बेरोजगारी दर मई 2023 में घटकर 7.7 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले महीने 8.5 प्रतिशत थी।
संबंधित खबरें
काम की तलाश में श्रम बाजार में आने वाले लोगों की संख्या घटी
संबंधित खबरें
End Of Feed