Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल ने कराया जोरदार फायदा, 26% प्रीमियम पर की शुरुआत, 542 रु रहा भाव लिस्टिंग भाव

Laxmi Dental IPO Listing: सोमवार 20 जनवरी को शेयर बाजार में लक्ष्मी डेंटल की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग काफी धमाकेदार रही। शेयर बाजार में NSE पर लक्ष्मी डेंटल का शेयर 428 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 114 रु या 26.64 फीसदी प्रीमियम के साथ 542 रु पर लिस्ट हुआ।

लक्ष्मी डेंटल की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • लक्ष्मी डेंटल की हुई लिस्टिंग
  • 26 फीसदी प्रीमियम पर शुरुआत
  • 542 रु पर लिस्टिंग

Laxmi Dental IPO Listing: सोमवार 20 जनवरी को शेयर बाजार में लक्ष्मी डेंटल की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग काफी धमाकेदार रही। शेयर बाजार में NSE पर लक्ष्मी डेंटल का शेयर 428 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 114 रु या 26.64 फीसदी प्रीमियम के साथ 542 रु पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर इसने 428 रु के आईपीओ भाव के मुकाबले 100 रु या 23.36 फीसदी प्रीमियम के साथ 528 रु पर शुरुआत की।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा था लक्ष्मी डेंटल का IPO

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आईपीओ अलॉटमेंट 16 जनवरी को फाइनल हुआ। लक्ष्मी डेंटल के शेयर आज दोनों स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए। लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को कुल 114.42 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों ने 102.63 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन किए, जबकि ऑफर पर 89,70,371 शेयर थे।

End Of Feed