Lakshya Powertech IPO: 190 रु पहुंचा लक्ष्य पावरटेक का GMP, आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, ऐसे करें अपना स्टेटस

Lakshya Powertech IPO Allotment: लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ में शेयरों के लिए अलॉटमेंट सोमवार, 21 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा। कंपनी के शेयर बुधवार, 23 अक्टूबर को NSE SME (Emerge) पर लिस्ट होंगे।

लक्ष्य पावरटेक आईपीओ अलॉटमेंट आज

मुख्य बातें
  • लक्ष्य पावरटेक का GMP 190 रु
  • IPO प्राइस है 180 रु
  • आज अलॉट होंगे शेयर

Lakshya Powertech IPO Allotment: एक शानदार IPO के बाद लक्ष्य पावरटेक के शेयर आज सोमवार को अलॉट किए जाएंगे। लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के आईपीओ को आईपीओ के आखिरी दिन तक 573.36 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 49.91 करोड़ रुपये के आईपीओ को 7,25,520 शेयरों के मुकाबले 1,08,31,63,200 शेयरों के लिए आवेदन मिले। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने तय शेयरों की तुलना में 1,117.75 गुना अधिक बोली लगाई। आगे जानिए कब होगी लक्ष्य पावरटेक की लिस्टिंग और कैसे चेक करें इसका अलॉटमेंट स्टेटस।

ये भी पढ़ें -

Lakshya Powertech IPO Listing

लक्ष्य पावरटेक के आईपीओ में शेयरों के लिए अलॉटमेंट सोमवार, 21 अक्टूबर को फाइनल किया जाएगा। कंपनी के शेयर बुधवार, 23 अक्टूबर को NSE SME (Emerge) पर लिस्ट होंगे।

End Of Feed