Bihar Land Survey: बिहार में हो रहा है जमीनों का सर्वे, ये दस्तावेज कर लें तैयार
Bihar Land Or Jamin Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण यानी जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया। आइए जानते हैं किसानों और जमीन मालिकों को सर्वे के लिए किन-किन दस्तावेजों को दिखना होगा। इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।
बिहार में जमीनों के सर्वे के लिए ये दस्तावेज जरूरी
Bihar Land Or Jamin Survey: बिहार में जमीन का सर्वे आज (20 अगस्त 2024) से शुरू हो गया है। नीतीश सरकार के इस भूमि सर्वेक्षण का उद्देश्य जमीन से जुड़े विवादों को निपटाना है। लेकिन जमीन मालिकों और किसानों कई के मन में कई तरह के सवाल हैं। हालांकि इस सर्वे में प्रदेश में घर, दुकान, खेती की जमीन, प्लॉट समेत अन्य जमीनों के बारे में जानकारी जमा की जाएगी। अगर आपके इलाके में सर्वे हो रहा है तो आपको अपनी जमीन को लेकर कई दस्तावेज दिखाने होंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आइए जानते हैं कौन से सबूत दिखाने होंगे। इस सर्वे से पता चलेगा कि जमीन का असली मालिक कौन है।
बिहार में जमीनों के सर्वे के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी
- जमीन की जमाबंदी की रसीद
- जमीन की रजिस्ट्री
- जमीन का नक्शा
- अगर पुश्तैनी संपत्ति है और जिसके नाम जमीन है, अगर उनकी मौत हो गई है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
- जमीन के लिए स्वघोषणा पत्र
- जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े सभी दस्तावेज
- खातियान की नकल
- जमीन का नक्शा
- आवेदक की वोटर ID की फोटो कॉपी
- आवेदक के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- अगर आपकी जमीन पर कोर्ट ने पूर्व में कोई आदेश जारी किया है तो उसकी कॉपी
जमीन सर्वे के लिए आवेदन कैसे करें?
जमीन सर्वे के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी राजस्व गांवों में भूमि सर्वे के लिए कैंप लगाए जाएंगे। आप वहां जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं अगर आप घर से बाहर हैं या अन्य किसी वजह से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं। नहीं तो अपने सेल फोन पर Bihar Survey Trader ऐप डाउनलोड करें और आवेदन करें।
ऑनलाइन भी मौजूद है सैंपल दस्तावेज
जमीन की रशीद, रजिस्ट्री, नक्शा और स्व घोषणापत्र कैसा होना चाहिए। इसके सैंपल डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके इलावा सर्वे कैंप में ऑफलाइन भी उपलब्ध हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने वक्त सभी दस्तावेज साथ में लगाने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
Silver ETFs: सिल्वर ETF पर लट्टू हुए लोग; अक्टूबर में चार गुना बढ़कर 12331 करोड़ रुपये हुआ निवेश
Are banks closed today: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited