Largest Bus Stand: ये है भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड, एक बार में समा जाएं 180 बसें, 103 करोड़ का अजूबा

Largest Bus Stand In India:चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस को बनाने की जिम्मेदारी चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की थी। चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस को 103 करोड़ रु की लागत से तैयार किया गया था।

भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड

मुख्य बातें
  • भारत में है एशिया का सबसे बड़ा बस स्टैंड
  • 103 करोड़ में बना
  • 36 एकड़ में है फैला

Largest Bus Stand In India: भारत के अलग-अलग शहरों में कई बस स्टैंड हैं। इनमें लार्ज बस स्टैंड और आइकॉनिक बस टर्मिनल भी शामिल हैं। कई शहरों में छोटे बस स्टैंड हैं। मगर क्या आप भारत के सबसे बड़े बस स्टैंड के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए। बता दें कि चेन्नई में स्थित चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस भारत का सबसे बड़ा बस स्टैंड है। चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस न सिर्फ भारत बल्कि पूरे एशिया में भी सबसे बड़ा बस टर्मिनल है। आगे जानिए इस बस स्टैंड को किसने और कितने में बनाया है।

ये भी पढ़ें -

103 करोड़ में तैयार

इस बस स्टैंड को बनाने की जिम्मेदारी चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की थी। चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक चेन्नई मोफस्सिल बस टर्मिनस को 103 करोड़ रु की लागत से तैयार किया गया था।

End Of Feed