Hyundai IPO: 15 अक्टूबर को खुलेगा भारत का सबसे बड़ा हुंडई IPO, जुटाएगी 27870 करोड़ रु, प्राइस बैंड है 1865-1960 रु

Hyundai IPO: हुंडई ने बताया कि एचएमआईएल का आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 14 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि आईपीओ पूरी तरह प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पर आधारित है। यानी नये शेयर नहीं बेचे जाएंगे।

भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई आईपीओ

मुख्य बातें
  • 15 अक्टूबर को खुलेगा हुंडई का IPO
  • 17 अक्टूबर को होगा बंद
  • प्राइस बैंड है 1865-1960 रु

Hyundai IPO: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) का 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ (Hyundai IPO) 15 अक्टूबर को खुलेगा। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह भारत में सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ सबसे बड़ा रहा था, जो कि 21,000 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़ें -

17 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा (Hyundai IPO Closing Date)

हुंडई ने बताया कि एचएमआईएल का आईपीओ 17 अक्टूबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 14 अक्टूबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने कहा कि आईपीओ पूरी तरह प्रमोटर हुंडई मोटर कंपनी द्वारा 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की बिक्री पर आधारित है। यानी नये शेयर नहीं बेचे जाएंगे।

End Of Feed