Dorf Ketal IPO: डॉर्फ-केटल केमिकल्स का 5000 करोड़ रुपये का IPO, जानिए सभी अहम बातें

Dorf Ketal IPO, Dorf Ketal Chemicals IPO Price, IPO Subscription Dates: डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तक मेनन फैमिली होल्डिंग्स ट्रस्ट द्वारा 3,500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

Dorf Ketal IPO, 2025 IPO, Dorf Ketal Chemicals IPO Price

डॉर्फ-केटल केमिकल्स आईपीओ

Dorf Ketal Chemicals IPO Price: डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया लिमिटेड ने 5,000 करोड़ रुपये के आईपीओ (Initial Public Offering) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। इस आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तक मेनन फैमिली होल्डिंग्स ट्रस्ट द्वारा 3,500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है।

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कहां होगा

कंपनी आईपीओ से मिले पैसे का उपयोग 82.90 करोड़ रुपये कंपनी के कर्ज के भुगतान के लिए करेगी। डॉर्फ-केटल केमिकल्स FZEE में 33.30 करोड़ रुपये का उधार चुकाया जाएगा। शेष राशि का उपयोग कंपनी के सामान्य कार्यों के लिए किया जाएगा।

डॉर्फ-केटल केमिकल्स की प्रमुख जानकारी

कंपनी की स्थापना साल 1992 में हुई थी। डॉर्फ-केटल एक अनुसंधान और नवाचार-केंद्रित वैश्विक निर्माता है, जो हाइड्रोकार्बन और औद्योगिक आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए विशेष रसायन बनाती है।

कौन हैं इसके ग्राहकों में शामिल

कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, पेट्रोनास, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, वेदांता, लिबर्टी एनर्जी और पीपीजी इंडस्ट्रीज शामिल हैं। कंपनी के पास चार देशों में कुल 16 विनिर्माण इकाइयां हैं, जिनमें भारत में 8, ब्राज़ील में 2, अमेरिका में 3 और कनाडा में 3 इकाइयां शामिल हैं।

डॉर्फ-केटल केमिकल्स की ताकत और बाजार में स्थिति

वैश्विक उपस्थिति भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत विनिर्माण आधार। विविध ग्राहक आधार ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल और औद्योगिक क्षेत्रों में प्रमुख कंपनियां।

अनुसंधान पर ध्यान: आर एंड डी और नवाचार-केंद्रित उत्पाद विकास।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited