Larsen & Toubro: एलएंडटी को मिला बुलेट ट्रेन से जुड़ा मेगा ऑर्डर, शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

Larsen & Toubro Gets Mega Order: लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 3573.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 3,569.90 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 3,614 रु तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है।

लार्सन एंड टुब्रो को बुलेट ट्रेन से जुड़ा ऑर्डर मिला

मुख्य बातें
  • लार्सन एंड टुब्रो को मिलेगा मेगा ऑर्डर
  • बुलेट ट्रेन से जुड़ा है मेगा ऑर्डर
  • शेयर ने आज छुआ 52 हफ्तों का शिखर

Larsen & Toubro Gets Order Related To Bullet Train: देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की कंस्ट्रक्शन यूनिट को देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन सिस्टम स्थापित करने के लिए एक 'मेगा ऑर्डर' मिला है। यह ऑर्डर कंपनी को एक अथॉराइज्ड जापानी एजेंसी से मिला है। एलएंडटी की तरफ से इस कॉन्ट्रैक्ट के सटीक मूल्य का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस ऑर्डर को 'मेगा' कैटेगरी में शामिल किया गया है। कंपनी के मेगा प्रोजेक्ट की वैल्यू 10,000-15,000 करोड़ रु होती है। कंपनी ने इस ऑर्डर मिलने की जानकारी कल सार्वजनिक की थी और इसके बाद कंपनी का शेयर करीब 3600 रु तक गया था।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

आज छुआ 52 हफ्तों का शिखर

बुधवार को लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 3573.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 3,569.90 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 3,614 रु तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी शिखर है। हालांकि कारोबार के अंत में यह 2.10 रु या 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 3571.70 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 4.91 लाख करोड़ रु है।

संबंधित खबरें
End Of Feed