Larsen & Toubro Share Target: बजट से लार्सन एंड टुब्रो को हो सकता है फायदा, शेयर कराएगा कमाई, जानें टार्गेट

Larsen & Toubro Share Target: एलकेपी सिक्योरिटीज ने एलएंडटी के शेयर के लिए 3865 रु का टार्गेट दिया है। जबकि बीते शुक्रवार को ये शेयर 3377.80 रु पर बंद हुआ था। यानी मौजूदा स्तर से ये 14.4 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर का टार्गेट 3865 रु है

मुख्य बातें
  • लार्सन एंड टुब्रो का शेयर करा सकता है फायदा
  • 3865 रु है टार्गेट प्राइस
  • फिलहाल 3378 रु पर है शेयर
Larsen & Toubro Share Target: अंतरिम बजट में 11.11 लाख करोड़ रु के पूंजीगत खर्च (Capital Expenditure) या कैपेक्स का ऐलान किया गया है। कैपेक्स का अधिकतर पैसा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च होता है। इससे इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन और इसी सेगमेंट से जुड़ी अन्य कंपनियों को फायदा मिलता है, क्योंकि उन्हें सरकार कॉन्ट्रैक्ट देती है। 11.11 लाख करोड़ रु के कैपेक्स से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को भी फायदा हो सकता है। एक ब्रोकरेज फर्म ने एलएंडटी के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। आगे जानिए इसके शेयरों के लिए कितना टार्गेट है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed