ITR Last Date Today: ITR की लास्ट डेट बढ़ेगी या नहीं, जानें सरकार ने क्या कहा, न करें ये गलती
Last Date of ITR Filing AY 2023-24: केंद्र सरकार की तरफ से हाल के हफ्तों में स्पष्ट किया गया है कि वह उन टैक्यपेयर्स के लिए लास्ट डेट यानी 31 जुलाई को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है।
ITR फाइल करने की आज है लास्ट डेट
- आज है आईटीआर फाइल करने की लास्ट डे
- सरकार ने अब तक नहीं बढ़ाई लास्ट डेट
- लास्ट डेट बढ़ाने की संभावना नहीं
Last Date of ITR Filing AY 2023-24: सैलरी पाने वाले लोगों और नॉन-ऑडिट मामलों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख आज सोमवार, 31 जुलाई है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रविवार शाम तक 6 करोड़ से अधिक आईटीआर फाइल किए जा चुके थे। यह संख्या पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए आईटीआर के आंकड़े को पार कर गई है। इस बीच जिन लोगों ने आईटीआर फाइल नहीं की है, उनके मन में यह सवाल है कि क्या आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन बढ़ेगी? आगे जानिए अब तक सरकार ने क्या कहा है।
डेडलाइन बढ़ेगी या नहीं
केंद्र सरकार की तरफ से हाल के हफ्तों में स्पष्ट किया गया है कि वह उन टैक्यपेयर्स के लिए लास्ट डेट यानी 31 जुलाई को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है जिनके खातों का ऑडिट करने की आवश्यकता नहीं है।
वैसे तो लोगों ने देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ के चलते सोशल मीडिया पर आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन को बढ़ाने की मांग की है। मगर सरकार ने इस तरह का कोई संकेत नहीं दिया है।
बिल्कुल न करें ये गलती
आयकर विभाग टैक्सपेयर्स से आग्रह करता रहा है कि गड़बड़ियों से बचने के लिए आईटीआर फाइल करने की फॉर्मेलिटीज 31 जुलाई से पहले पूरी कर लें और यह सुनिश्चित करें कि डेडलाइन तक सभी टैक्स डिटेल सटीक रूप से घोषित की जाएं। यानी आप सारी जानकारी सही दर्ज करें।
लेट हो गए तो क्या होगा
अगर कोई डेडलाइन तक आईटीआर फाइल करने से चूक जाता है, तो वे टैक्स ड्यू (टैक्स बकाया) के 50-200 प्रतिशत की लेट फीस के साथ विलंबित रिटर्न फाइल कर सकता है। मगर ऐसे लोग घाटे को कैरी फॉर्वार्ड नहीं कर पाएंगे।
आयकर विभाग कर रहा मदद
आयकर विभाग ने कहा कि आईटीआर दाखिल करने के लिए फोन, लाइव चैट और सोशल मीडिया के जरिए टैक्सपेयर्स की लगातार मदद की जा रही है। 30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न फाइल किए जा चुके थे, जिसमें से 26.76 लाख आईटीआर रविवार को फाइल किए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited