FPI Investment: बीते हफ्ते विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में लगाए 11730 करोड़ रु, इससे पहले की थी 14794 करोड़ रु की बिकवाली

FPI Investment: घरेलू और वैश्विक बाजारों के पॉजिटिव रुख के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 14 जून को समाप्त सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में 11,730 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का शुद्ध निवेश किया है।

विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में लगाए 11730 करोड़ रु

मुख्य बातें
  • विदेशी निवेशकों ने जमकर किया शेयर बाजार में निवेश
  • बीते हफ्ते शेयर बाजार में लगाए 11730 करोड़ रु
  • उससे पिछले हफ्ते की थी 14794 करोड़ रु की बिकवाली

FPI Investment: घरेलू और वैश्विक बाजारों के पॉजिटिव रुख के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 14 जून को समाप्त सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में 11,730 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का शुद्ध निवेश किया है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पिछले यानी तीन से सात जून के सप्ताह के दौरान एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 14,794 करोड़ रुपये (1.77 अरब डॉलर) निकाले थे। ताजा निवेश के बाद इस महीने अब तक एफपीआई की शेयरों से शुद्ध निकासी (बिकवाली) 3,064 करोड़ रुपये रही है।

ये भी पढ़ें -

आर्थिक वृद्धि जारी रहने की उम्मीद

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर वीके विजय कुमार ने कहा है कि जून के पहले हफ्ते में उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में स्थिरता लौटी है। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा है कि इस बार की सरकार सहयोगी दलों पर निर्भर है, लेकिन लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सत्ता में आने से नीतिगत सुधारों और आर्थिक वृद्धि के जारी रहने की उम्मीद बनी है।

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद

विजय कुमार ने कहा कि इसके अलावा वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका में उम्मीद से कम मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने भी इस साल दर कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है। इससे पहले मई में एफपीआई ने चुनावी नतीजों से पहले शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये निकाले थे।

End Of Feed