दूध का उत्पादन नहीं बढ़ा तो मक्खन, घी जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर विचार करेगा भारत, पढ़ें डिटेल्स

Dairy Products Import: पिछले वित्त वर्ष देश में दूध के उत्पादन में एक ठहराव देखने को मिला, जिसकी वजह से दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स की सप्लाई प्र्भावित हुई। दूध के मौजूदा उत्पादन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बुधवार को कहा कि जरूरत पड़ी तो डेयरी प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर विचार किया जाएगा।

Dairy Products Import: पिछले साल दूध के उत्पादन में ठहराव, सरकार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो दुग्ध उत्पादन का होगा आयात

Dairy Products Import: देश जरूरत पड़ने पर डेयरी उत्पादों के आयात पर विचार कर सकता है क्योंकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारत में दूध उत्पादन प्रभावित रहने से डेयरी प्रोडक्ट्स की सप्लाई भी प्रभावित हुई। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी राज्यों में दूध के स्टॉक की स्थिति का आकलन करने के बाद यदि जरूरी हुआ तो सरकार मक्खन और घी जैसे डेयरी उत्पादों के आयात करने के मामले में हस्तक्षेप करेगी। दक्षिणी राज्यों में अब उत्पादन का चरम समय शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें

मवेशियों की बीमारी की वजह से प्रभावित हुआ दूध का उत्पादन

संबंधित खबरें

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में दूध उत्पादन वर्ष 2021-22 में 22.1 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वर्ष के 20.8 करोड़ टन से 6.25 प्रतिशत अधिक था। पशुपालन और डेयरी सचिव राजेश कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मवेशियों में गांठदार त्वचा रोग के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में देश के दुग्ध उत्पादन प्रभावित रहा, जबकि महामारी के बाद की मांग में उछाल के कारण इसी अवधि में घरेलू मांग में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

संबंधित खबरें
End Of Feed