ये हैं बेहतरीन रिटर्न देने वाले 5 बैंक, सिर्फ 3 साल में ही कमा लेंगे मोटे पैसे

Fixed Deposit Interest Rate: महंगाई को कम करने के लिए आरबीआई ने रेपो दर में बढ़ोतरी की। मई से अब तक कुल 190 आधार अंकों की दर में वृद्धि की गई है।

Fixed Deposit Interest Rate: सिर्फ 3 साल में कमाएं मोटे पैसे!

मुख्य बातें
  • एफडी में निवेश करने का यह एक अच्छा समय हो सकता है।
  • आने वाले समय में एफडी की दरों में और बढ़ोतरी की संभावना है।
  • आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (MPC) रेपो दरों में वृद्धि जारी रख सकती है।

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट (Repo Rate) में वृद्धि के बाद से कई बैंकों ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में वृद्धि कर दी है। बैंकों ने रेपो रेट में बढ़ोतरी के अनुरूप अपनी एफडी की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है। निवेशक अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। कई भारतीय बैंक अब एफडी पर 7 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फिक्स्ड डिपॉजिट कई लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से एक है।

निवेश का अच्छा विकल्प हो सकती है एफडी

गौरतलब है कि अक्टूबर के मुद्रास्फीति के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं, जबकि सितंबर 2022 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति पांच महीने के उच्च स्तर 7.4 फीसदी पर थी। इसलिए, 7 फीसदी तक के रिटर्न की पेशकश करने वाली एफडी निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

End Of Feed