IPO Update: मनबा फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, KRN हीट का 25 सितंबर को आएगा इश्यू

Manba Finance IPO: मनबा फाइनेंस का आईपीओ पूर्णतः 1.26 करोड़ ताजा शेयर का निर्गम है। इसकी कीमत 151 करोड़ रुपये बैठती है।महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस में प्रवर्तकों की वर्तमान में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईपीओ अपडेट।

Manba Finance IPO: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने 151 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा।मनबा फाइनेंस का आईपीओ पूर्णतः 1.26 करोड़ ताजा शेयर का निर्गम है। इसकी कीमत 151 करोड़ रुपये बैठती है।महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस में प्रवर्तकों की वर्तमान में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।कंपनी निर्गम से हासिल राशि का इस्तेमाल भावी पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, ऋण देने तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगी।

KRN Heat Exchanger And Refrigeration IPO

केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड 25 सितंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएगी। इसका मकसद कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है।आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 27 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा पाएंगे।राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है।दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1.55 करोड़ के ताजा शेयर शामिल है। इसमें कोई बिक्री पेशकश शामिल नहीं है।कंपनी ने आईपीओ पूर्व नियोजन चक्र में 9.54 करोड़ रुपये जुटाने की पिछले महीने घोषणा की थी।

Western Carriers IPO
लॉजिस्टिक कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के तीसरे दिन मंगलवार को 9.43 गुना अभिदान मिला।एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 493 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 2,08,68,467 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 19,67,33,274 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 13.26 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 12.74 गुना अभिदान मिला।
End Of Feed