Laxmi Dental IPO GMP: लक्ष्मी डेंटल के IPO 8 गुना सब्सक्राइब, GMP 135 रु पहुंचा, 31 फीसदी से ज्यादा होगी कमाई !

Laxmi Dental IPO GMP: आईपीओ वॉच के अनुसार Laxmi Dental का जीएमपी 135 रु चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 428 रु भी तय होता है तो ये 31.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 563 रु पर लिस्ट हो सकता है।

लक्ष्मी डेंटल के IPO का दूसरा दिन

मुख्य बातें
  • लक्ष्मी डेंटल के IPO का दूसरा दिन
  • हो गया 8 गुना सब्सक्राइब
  • जीएमपी चल रहा 135 रु

Laxmi Dental IPO GMP: लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसके इश्यू को आईपीओ के दूसरे दिन करीब 11 बजे तक लगभग 8 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया है। बता दें कि लक्ष्मी डेंटल का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) भी शानदार चल रहा है। लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 407-428 रु है, जबकि लॉट साइज 33 शेयरों की है। यानी कम से कम 33 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। ये एक मेनबोर्ड का आईपीओ है, इसलिए इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।

ये भी पढ़ें -

Laxmi Dental IPO Details

  • लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुला
  • लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 15 जनवरी को बंद होगा
  • इसका अलॉटमेंट 16 जनवरी को फाइनल हो सकता है
  • शेयर की लिस्टिंग 20 जनवरी को होगी
End Of Feed