GST में बढ़ोतरी के बाद ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में छंटनी शुरू, MPL करेगी 350 लोगों की छुट्टी

MPL Lay Off: मोबाइल प्रीमियर लीग जीएसटी में बढ़ोतरी के कारण बढ़ी हुई लागत का हवाला देते हुए अपने 350 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कंपनी के फाउंडर साई श्रीनिवास और शुभ मल्होत्रा ने एक इंटरनल ईमेल में ये जानकारी दी है।

एमपीएल 350 कर्मचारियों की छँटनी करेगी

मुख्य बातें
  • MPL करेगी 350 लोगों की छंटनी
  • जीएसटी बढ़ने के कारण लिया फैसला
  • ईमेल के जरिए दी जानकारी
MPL Lay Off: रियल मनी गेमिंग कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) जीएसटी (GST) में बढ़ोतरी के कारण बढ़ी हुई लागत का हवाला देते हुए अपने 350 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कंपनी के फाउंडर साई श्रीनिवास और शुभ मल्होत्रा ने एक इंटरनल ईमेल में ये जानकारी दी है।
संबंधित खबरें
ईमेल में कहा गया है कि पिछला महीना हम सभी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित रहा। कंपनी ने हर कर्मचारी की ताकत और साहस के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि पिछले हफ्ते, यह पुष्टि की गई कि ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू के बजाय फुल डिपॉजिट वैल्यू पर 28% जीएसटी लगाया जाएगा। नए नियमों से कंपनी पर टैक्स का बोझ 350- 400% तक बढ़ जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed