सरकार ने लीव इनकैशमेंट की छूट 25 लाख रुपये तक बढ़ाई, प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी को मिलेगा फायदा

Leave Encashment: यदि आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और नौकरी बदलने या जल्द रिटायरमेंट होने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

Leave Encashment Exemption

लीव इनकैशमेंट पर टैक्स-छूट की सीमा

Leave Encashment: यदि आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं और नौकरी बदलने या जल्द रिटायरमेंट होने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। सरकार ने अब लीव इनकैशमेंट (Leave Encashment) के अमाउंट पर टैक्स छूट की लिमिट बढ़ा दी है। इसे अब बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है। इसके पहले प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए यह सीमा कम थी जो करीब 3 लाख रुपये थी।

ये भी पढ़ें- अपना लक्ष्य हमेशा सबसे बड़ा बनाकर चलें... आंखें खोल देंगी जमशेदजी टाटा की बातें

जॉब छोड़ने पर मिलेगी छूट

फिर भी बता दें कि ये टैक्स-छूट की लिमिट तभी तय हो पाएगी, जब कर्मचारी नौकरी छोड़े देगा या किसी वजह से रिटायरमेंट ले लेगा। वहीं यदि आप नौकरी करने के दौरान छुट्टी के बदले कैश ले रहे हैं, तो इस लीव इनकैशमेंट पर पहले की तरह ही टैक्स लगेगा। इसके अलावा एक साल में ही एक से ज्यादा जॉब बदलने पर भी अधिकतम 25 लाख रुपये की टैक्स-छूट ही मिलेगी।

बजट में हुआ था ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को बजट में प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए लीव इनकैशमेंट पर टैक्स-छूट की लिमिट बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का ऐलान किया था। इसके मुताबिक गुरुवार 25 मई को इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया। नोटिफिकेशन में यह फैसला 1 अप्रैल से लागू हो गया है।

2002 में तय हुई थी पिछली सीमा

प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए अभी तक लीव-इनकैशमेंट पर टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रुपये थी। यह सीमा साल 2002 में तय की गई थी जब सरकारी कर्मचारियों के अधिकतम बेसिक सैलरी 30,000 रुपये प्रति माह ही हुआ करती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited