इंसान की तो छोड़िए, Robots की भी नौकरी खतरे में, Google ने 100 रोबोट्स को नौकरी से निकाला

Google की पेरेंट कंपनी Alphabet ने इंसान की तो छोड़िए 100 रोबोट्स को नौकरी से निकाल दिया। रोबोट्स को इंसानों की नौकरी के लिए बड़ा खतरा बताया जाता रहा है। अब उनकी खुद की नौकरी ही खतरे में पड़ गई है। लेकिन इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति कहा है कि इंसानी की जगह कोई नहीं ले सकता है।

भारत में सैलरी इंक्रीमेंट भी दुनिया के मुकाबले अच्छा रहेगा और नौकरी भी दुनिया के मुकाबले सेफ है, लेकिन अब आपको उन रोबोट्स के बारे में बताउंगा, जिनके बारे में कहा जा रहा था वो इंसानों की नौकरी ले लेंगे, लेकिन खुद इन रोबोट्स की नौकरी कैसे जा रही है। गूगल की पेरेंट कंपनी है Alphabet, जिस ने एक बार फिर से छंटनी की है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार छंटनी का शिकार इंसान नहीं, बल्कि रोबोट्स बने हैं।

संबंधित खबरें

Google ने Robots को नौकरी से निकाला

संबंधित खबरें

गूगल ने 100 रोबोट्स को नौकरी से निकाल दिया है। इन रोबोट्स का इस्तेमाल में कैफेटेरिया की साफ-सफाई और दूसरे कामों के लिए किया जाता था। तस्वीरों में आप देख सकते हैं रोबोट्स किस तरह टेबल की सफाई कर रहे हैं। अब एक तस्वीर और देखिए ये रोबोट्स किस तरह दरवाजा खोल रहा है। और इतना ही नहीं कोरोना महामारी के दौरान के दौरान इन रोबोट्स का इस्तेमाल कॉन्फ्रेंस रूम साफ करने में भी किया जाता था।

संबंधित खबरें
End Of Feed