Leo Dry Fruits and Spices IPO: कितना चल रहा GMP, मिला चुका है 25 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

Leo Dry Fruits and Spices IPO GMP: आईपीओ के तीसरे दिन की सुबह तक, Leo Dry Fruits and Spices IPO ने कुल मिलाकर 25.5 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया है। रिटेल पोर्शन में सबसे अधिक रुचि देखने को मिली है, जिसमें 36.59 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) में 31.48 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।

Leo Dry Fruits and Spices IPO

Leo Dry Fruits and Spices IPO: Leo Dry Fruits and Spices के आईपीओ 3 जनवरी 2025 को बंद हो रहा है और कंपनी ₹25.12 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से एक ताजा इश्यू के तहत 48.30 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। यहां हम आपको IPO GMP और प्राइस बैंड के बारे में बता रहे है।

प्राइस बैंड और मिनिमम इंवेस्टमेंट

Leo Dry Fruits and Spices IPO के प्राइस बैंड को ₹51 से ₹52 प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम आवेदन 2,000 शेयरों का है, जो ₹1,04,000 का निवेश है। जबकि हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) को दो लॉट (4,000 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जो ₹2,08,000 का निवेश होगा।

IPO सब्सक्रिप्शन और GMP

आईपीओ के तीसरे दिन की सुबह तक, Leo Dry Fruits and Spices IPO ने कुल मिलाकर 25.5 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त किया है। रिटेल पोर्शन में सबसे अधिक रुचि देखने को मिली है, जिसमें 36.59 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) में 31.48 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) में ज्यादा रुचि नहीं देखी गई, जिसमें केवल 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।

End Of Feed